आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन में चाही गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरा जावे तथा चाहे गए दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से संलग्न करें | आवेदन में गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की सम्पूर्ण जवाबदारी स्वयं अभ्यार्थी कि होगी |
विज्ञापन में चाही गई शैक्षणिक याेग्यता का पूर्णाक/प्राप्तांक व प्रतिशत आवेदन स्पष्टरूप से अंकित हाेना चाहिए अन्यथा आवेदन अमान्य माना जावेगा
आवेदन करने के पूर्व Passport size फोटो (50kb in JPG Format) , तथा Signature का फ़ोटो (30kb in JPG Format) बनाकर रखें |
जब तक आप आवेदन को Submit नहीं करते है तब तक आप आवेदन को संशोधन कर सकते है |
आवेदन भरने के पश्चात "Submit Application" में जा के Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें |
भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी तथा आवश्यक निर्देश वेबसाइट www.cmhokondagaon.in पर देखा जा सकता है, अतः समय समय पर वेबसाइट का निरंतर अवलोकन करते रहें |